शुजालपुर के अस्पताल चौराहा पर 10 जनवरी को तेज रफ्तार बाइक से स्टंट कर रहे युवकों ने एक पैदल राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में काजीपुरा निवासी दिनेश पांचाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश पांचाल का पैर टूट गया और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए थे। हालांकि, वे घायल दिनेश पांचाल को सड़क पर पड़ा छोड़कर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल दिनेश पांचाल को सरकारी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। दिनेश पांचाल का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान बाइक और अन्य साक्ष्यों के आधार पर टक्कर मारने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।