शुजालपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर 55 हजार रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपी दिल्ली निवासी आदिल और फरीदाबाद निवासी मोहनीश सेफी के रूप में हुई है। उनके पास से 40 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। गिरोह का तीसरा सदस्य आस मोहम्मद (पिता नौशाद), निवासी लोनी (दिल्ली), जो किराए की कार लेकर वारदात में शामिल था, फरार है। घटना 9 दिसंबर को हुई थी, जब ग्राम देहंडी के पूर्व सरपंच और किसान सलीम खान पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण लेनदेन पूरा नहीं हो सका। इसी दौरान वहां मौजूद तीन युवकों ने मदद का बहाना किया। बातचीत के दौरान सलीम खान का पिन नंबर जान लिया, एटीएम कार्ड बदलकर उसी रंग का बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्ड थमा दिया। कुछ ही मिनटों में आरोपियों ने शुजालपुर मंडी की एक कपड़े की दुकान पर खरीदारी की और बाद में एटीएम से नकद भी निकाल ली। सीसीटीवी की मदद से पकड़े बदमाश पुलिस ने एटीएम कक्ष, बैंक परिसर और दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तीनों आरोपी दिखाई दिए। बदमाश जिस चार पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे थे, वह हरियाणा के गुरुग्राम में रजिस्टर्ड था। शुजालपुर पुलिस हरियाणा पहुंची, जहां वाहन मालिक ने बताया कि उसने यह गाड़ी तीन महीने के लिए किराए पर दी थी। फुटेज में कैद चेहरों को वाहन मालिक को दिखाने पर उसने आरोपियों की पहचान कर ली। दोबारा वारदात करने आए, तब दबोच लिया इसके बाद पुलिस दिल्ली पहुंची, जहां पता चला कि ये आरोपी ठगी की अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस राजस्थान के कोटा भी पहुंची, लेकिन वहां से आरोपी फरार होने में सफल रहे। आरोपियों को दोबारा शुजालपुर में वारदात करने की फिराक में आने पर हिरासत में ले लिया।