( भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपर-) वैश्विक महामारी के रूप में अपने पैर पसार कर दुनिया के सामने आए कोरोना वायरस के खतरे के बाद भी जिस तरह से शासकीय व अशासकीय कार्यलयों के कर्मचारियों - अधिकारियों द्वारा इस भयावह स्थिति में सेवाएं दे रहे समस्त कर्मचारी निसन्देह प्रशंसनीय है।कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने लॉक डाउन में भी देश प्रदेश और शहर में प्रकाश एवं सफाई रखने वाले कर्मचारियों के द्वारा दी जा रही जो सेवाएं हैं, वे अभूतपूर्व हैं। स्वछता शाखा के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई व्यवस्था में लगे स्नेही बन्धुवर एवं मातृशक्तियां साधुवाद के पात्र हैं "कोविद-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते आज तक अपनी सेवाएं दे रहे नगर पालिका परिषद शुजालपर कर्मचारी परिवार जन कोविड 19 योद्धाओं के स्वास्थ परीक्षण स्कैनिग एवं प्लस ऑक्सीमीटर ( pluse oximeter ) प्राथमिकी जांच कराने की मांग नगर पालिका सी एम ओ प्रदीप शास्त्री,ए ई राहुल जाखड़, इंजीनियर विशाल बाबू शर्मा, आर आई कमल परमार एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन सौंपकर सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद प्रवीण जोशी ने अधिकारियों से कहा की कर्मचारियों के हित में सदैव की तरह सकारात्मक निर्णय लेकर शीघ्र ही स्वास्थ परीक्षण कराए। इस अवसर पर विशेष सहयोगी गौरव तोमर सहित आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।