logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर पुलिस ने चलाया यातायात सुरक्षा अभियान:नियम पालकों को गुलाब-कलम दिए, राहवीर योजना की जानकारी भी दी

शुजालपुर में सोमवार को यातायात सुरक्षा माह के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया। अकोदिया नाका पर पुलिस ने वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया। इस अभियान में एसडीओपी निमिष देशमुख, थाना प्रभारी एसके यादव, यातायात पुलिस के धर्मेंद्र परस्ते, सुनील गुर्जर और एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे। अभियान के दौरान, हेलमेट पहनकर चल रहे दोपहिया वाहन चालकों और सीटबेल्ट लगाए चारपहिया चालकों को गुलाब के फूल और कलम भेंट कर उनके नियम पालन के लिए धन्यवाद दिया गया। वहीं, नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों को मौके पर ही समझाइश दी गई।पुलिस ने इस अवसर पर 'राहवीर योजना' के बारे में भी जानकारी दी। इस योजना के तहत, सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 'गोल्डन आवर' में अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। पुलिस ने आम जनता से सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने और दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की।

Top