( बुधनी टाइम्स शुजालपुर भोजराज पंवार ) बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमीशन टेस्ट (बीआईटीएसएटी) 2020 के आयोजन की तिथि में बदलाव किया है. दरअसल कोरोना वायरस की वजह से हुये लॉकडाउन के कारण बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 की बहुत सी तिथियों में फेरबदल किया गया है. इसी क्रम में इस परीक्षा की आवेदन तिथि भी आती है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि नये शेड्यूल के अनुसार अब बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 के लिये 05 मई 2020 तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिये बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि इस परीक्षा के लिये केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिये बीआईटीएस पिलानी का ऑफिशियल वेबसाइट एड्रेस है www.bits-pilani.ac.in. नहीं होगी पुरानी तारीख पर परीक्षा – पुराने शेड्यूल के अनुसार बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 आयोजित होनी थी 16 मई से 25 मई 2020 के मध्य. लेकिन वर्तमान माहौल को देखते हुये परीक्षा टाल दी गई है. नई परीक्षा तिथियों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है केवल इतना बताया गया है कि परीक्षा 24 मई 2020 के बाद आयोजित की जायेगी. फाइनल तारीख और बाकी बदलावों के विषय में नीचे दी वेबसाइट पर सूचित किया जायेगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट्स के लिये भी इस वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहें क्योंकि शेड्यूल में किसी भी प्रकार के बदलाव की सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर ही सबसे पहले प्रकाशित की जायेगी. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.bitsadmission.com. इसके साथ ही किसी भी चेंज के बारे में स्टूडेंट्स को ईमेल के माध्यम से पर्सनली भी इंफॉर्म किया जायेगा लेकिन वेबसाइट देखते रहना एक अच्छा तरीका है, नयी सूचनाओं से अवगत होने का. इस बीच वे कैंडिडेट्स भी इस मौके का लाभ उठाकर आवेदन कर सकते हैं जो किसी कारण से अभी तक अप्लाई नहीं कर पाये थे क्योंकि एप्लीकेशन डेट भी एक्सटेंड हो गयी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हर साल लगभग तीन लाख स्टूडेंट्स यह परीक्षा देते हैं