logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

एसआईआर के नाम पर मतदाताओं को घंटों लाइन में खड़ा किया

शुजालपुर नगर में मतदाता सूची अपडेट करने के नाम पर लोगों को तहसील कार्यालय बुलाकर दस्तावेज जमा कराए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में गुरुवार को बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे। कई लोगों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। भीड़ के कारण अव्यवस्था रही। एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत नगर पालिका निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में सुधार कर रही है। लेकिन दस्तावेज घर-घर जाकर एकत्र करने की बजाय लोगों को तहसील कार्यालय बुलाया गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आम जनता को परेशान करने वाली व्यवस्था: कांग्रेस नेता संजय बरेठा ने इस व्यवस्था को आम जनता को परेशान करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर लिए जाने चाहिए थे। तहसील कार्यालय बुलाकर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया। नाम पहले से ही मतदाता सूची में दर्ज, फिर भी कार्यालय बुलाया वार्ड क्रमांक 17 के मतदाता आकाश शर्मा ने बताया कि उनका नाम पहले से ही मतदाता सूची में दर्ज है। फिर भी उन्हें प्रमाणीकरण के लिए दस्तावेज जमा करने बुलाया गया। उन्होंने कहा कि कई लोग आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसे मान्य नहीं किया गया। जबकि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा मान्य दस्तावेज है।

Top