शुजालपुर अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह शुक्रवार रात किशनदीप गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक राधेश मोहन श्रीवास्तव ने की। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि वे संघ की जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। बैठने के लिए हॉल छोटा पड़ रहा, ई-लाइब्रेरी की मांग उन्होंने मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के समक्ष शुजालपुर बार की समस्याएं रखते हुए बताया कि बार में 400 से अधिक अभिभाषक कार्यरत हैं, लेकिन बैठने के लिए उपलब्ध हॉल छोटा पड़ रहा है। उन्होंने अतिरिक्त हॉल निर्माण और अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए ई-लाइब्रेरी हेतु बजट उपलब्ध कराने की मांग की। कार्यक्रम को अभिभाषक पारस चोपड़ा, भंवरलाल परमार, हेमंत सक्सेना और प्रहलाद परमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट ओमप्रकाश पाटीदार तथा सहायक चुनाव अधिकारी नीरज सक्सेना और अशोक तिवारी को सम्मानित किया गया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक नायक सहित पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।जज और वकील के तालमेल से न्याय संभव क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व न्यायाधीश महेंद्र सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्याय व्यवस्था में जज और अभिभाषक दोनों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि दोनों के तालमेल से ही न्याय संभव है, इसलिए संविधान के अनुरूप ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन आवश्यक है। उन्होंने बार के विकास में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। ई-लाइब्रेरी निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की घोषणा मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुजालपुर अभिभाषक संघ के लिए अतिरिक्त हॉल और ई-लाइब्रेरी निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि न्यायालय भवन का निर्माण पूरी योजना के साथ किया जाएगा और विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही ई-लाइब्रेरी को मॉडर्न बनाने के लिए शासन से आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सक्सेना ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रीतम राणा ने किया।