शुजालपुर| मंडी क्षेत्र स्थित संजय चौक पर शनिवार रात राधा संग श्याम कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या में कलाकारों की सुमधुर प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। ठंड के बावजूद श्रद्धालु देर रात तक आयोजन स्थल पर जमे रहे और भजनों का आनंद लेते रहे। भजन संध्या में स्थानीय कलाकार दीपक सिसोदिया सहित बाहर से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का उत्साह बढ़ाया। कलाकारों ने खाटू श्याम, राधा-कृष्ण, देवी माता सहित अन्य आराध्य देवताओं के भजन प्रस्तुत किए, जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।