(बुधनी टाइम्स समाचार पत्र शुजालपुर)- ब्राह्मण समाज युवा शाखा अध्यक्ष पार्षद प्रवीण जोशी ने बताया कि परशुराम सेना पूजारी संघ जिलाध्यक्ष मुकेश व्यास के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीओपी महोदय को दो ज्ञापन सोपे गए। जिसमे कर्मकांडी ब्राह्मण,पुजारी, ज्योतिषाचार्य,कथा वाचको को कोविड 19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी लॉक डाउन के कारण किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान ना होने से परिवार पालन का संकट खड़ा हो गया हैं इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा सभी वर्गों के लिए जारी सहायता पैकेज 1.70 करोड़ की घोषणा में उपरोक्त ब्राह्मणों को शामिल किया जाए । एक अन्य ज्ञापन में तराना स्थित टेकरी हनुमान मंदिर पुजारी सुरेंद्र पिता ईश्वर त्रिवेदी की सिर कुचल कर निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच और गुनहगारों को सख्त सजा की मांग की गई! साथ ही ब्राह्मण समाज परशुराम सेना द्वारा कोविड 19 सम्मान की श्रंखला में श्री द्विवेदी को कोविड19 योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर स्टाफ का उपस्थित विप्रजनों द्वारा सामूहिक रूप से करतल ध्वनि के माध्यम से अभिनंदन किया। इस अवसर पर परशुराम सेना पदाधिकारी ओम पंचोली, अनिल पाठक, मुकेश व्यास,दुर्गेश शुक्ला, अनिल शास्त्री,भानु शर्मा, अर्पित शर्मा आदि सम्मलित हुए।