शाजापुर, 03 अक्टूबर 2024/ जिले में रबी सीजन में विभिन्न प्रकार के उर्वरको की मांग को दृष्टिगत रखते हुए उप संचालक कृषि श्री के.एस. यादव द्वारा जिले के उर्वरक एवं अन्य आदान विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएपी एवं एनपीके 12:32:16 के विकल्प के रूप में एन.पी.के. 10:26:26, 16:16:16, 11:52:0, 20:20:0:13, 14:35:14 या अन्य एनपीके किसानों को उपलब्ध कराने के बारे में निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त आदान विक्रेताओं को अपने संस्थान में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा दर बोर्ड पर अंकित करने तथा वैकल्पिक उर्वरक के बैनर लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं।