शुजालपुर 02/10/2024-बुधवार सुबह 10.30 बजे शुजालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर नॉनस्टॉप जा रही यात्री ट्रेन क्रमांक 09063 अहमदाबाद दानापुर से गिरकर प्रयाग निवासी एक युवक की मौत हो गई। साथी कुछ दूर बाद ट्रेन को चेन पुलिंग कर उतरकर घटना स्थल पहुंचे। रेलवे पुलिस मामले में वैधानिक करवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। मृतक का नाम प्रयागराज निवासी 22 वर्षीय रोहित पिता केतन प्रसाद है। यात्रा कर रहे कुल 7 युवकों के साथ रोहित भी रिजर्वेशन कोच में यात्रा करने उदना स्टेशन से 1 अक्टूबर को रात 11.45 बजे यात्रा शुरू कर प्रयागराज जा रहे थे। मृतक के साथी सुरेंद्र ने बताया वे गुजरात के उदना में साड़ी बनाने के कारखाने में काम करते है। रोहित अपने साथियों के साथ ही कोच में था। सभी अपने गांव जा रहे थे।शुजालपुर आने से कुछ देर पहले ही वह गेट की तरफ गया था। संभवतः वह बाथरुम गया और गेट के पास संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरकर ट्रेन के कोच के नीचे आ गिरा। मृतक के साथियों ने स्टेशन से कुछ किलोमीटर आगे ट्रेन रुकने पर उतरकर घटना स्थल पर पहुंच परिजनों को हादसे की सूचना दी है। रेलवे पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। यह भी अंदेशा है कि युवक गेट पर बैठा हो और शुजालपुर के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाए जाने से गेट पर बाहर पैर लटकाकर बैठे होने से युवक के पैर प्लेटफार्म और कोच के बीच आने से यह घटना हुई। रेलवे पुलिस के एएसआई गुरुदयाल ने बताया घटना कैसे हुई, अभी स्पष्ट नही हुआ है। मृतक के साथ उसका भाई भी यात्रा कर रहा था।