logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मां राज राजेश्वरी मंदिर पर हुई घट स्थापना:पालकी पर सवार होकर सुख-समृद्धि और वैभव लेकर आएंगी मां दुर्गा

शाजापुर के प्राचीन मां राजराजेश्वरी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। इस अवसर पर देवी मां का विशेष श्रृंगार किया गया और नवरात्र के पहले दिन विशेष मुहूर्त में घट स्थापना के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं इस बार माता दुर्गा पालकी पर सवार होकर आई है, मान्यता है कि माता दुर्गा का पालकी पर सवार होकर आना बहुत शुभ संदेश होता है। यानी इस बार माता का आगमन सुख-समृद्धि और खुशहाली के साथ होगा और पूरे 9 दिनों तक नगरवासियों को माता का आशीर्वाद मिलेगा। घट स्थापना के दौरान बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु शामिल हुए। प्राचीन मां राजेश्वरी मंदिर देश के शक्तिपीठों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। आज भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ यहां देखी गई। शाजापुर जिले की तमाम देवी मंदिरों में भी इसी तरह के नजारे दिखाई दिए और लोग माता की भक्ति में लीन नजर आए, अगले 9 दिनों तक शक्ति की भक्ति का यह दौर इसी तरह जारी रहेगा।

Top