logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता मित्रों का सम्मान

शाजापुर, 02 अक्टूबर 2024/ कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर द्वारा आज स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.आर. अंबावतिया ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इस वर्ष स्वच्छता अभियान की थीम-स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता रखा गया है। कार्यक्रम में 05 सफाई मित्रों श्री रवि, श्री श्रवण पारसे, श्री कपिल कल्याणे, श्री विमल कल्याणे एवं श्री दिलीप का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधित गोष्ठी, स्वच्छता की शपथ एवं केन्द्र के परिसर की साफ- सफाई आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में वैज्ञानिको द्वारा स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें घरेलु एवं खेती के कचरे से कंपोस्ट या वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का सुझाव दिया। साथ ही बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है एवं अपील की अपने घर, गांव एवं कार्यालय आदि को साफ- रखने में सहयोग कर, इस पुनीत कार्य के भागीदारी बने। इसी प्रकार स्वस्थ तन एवं पर्यावरण के लिए हमें सफाई एक सतत प्रक्रिया एवं मानव धर्म के रूप में अपनाना होगा। इसके साथ ही पॉलीथीन एवं प्लास्टिक से बनी सामग्री का प्रयोग नही करना चाहिए। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय सिहोर के रेडी के 17 विद्यार्थी एवं लगभग 10 प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। इस दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ एस.एस. धाकड, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. डी.के. तिवारी, श्री रत्नेश विश्वकर्मा एवं श्री हितेन्द्र इंदौरिया, कु. निकिता नंद, श्री गंगाराम राठौर एवं श्री हाफिज खां भी मौजूद थे।

Top