शाजापुर पुलिस ने सोमवार को नगरवासियों से चर्चा की और उनसे आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को शांति, सौहार्द्र व उल्लास से मनाने की अपील की। उज्जैन रेंज आईजी संतोष कुमार सिंह और शाजापुर एसपी यशपालसिंह राजपूत के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्योहारों को लेकर लोगों को समझाइश दी जा रही है। इसे लेकर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को एकत्रित कर एएसआई विक्रमसिंह जादौन द्वारा समझाइश दी गई कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी तरह की उग्र गतिविधि से बचें। अगर कोई त्योहार बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसआई जादौन ने कहा हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाएं। हमारा उद्देश्य है कि लोगों में भाईचारा और एकता बनी रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा, हमारी पुलिस टीम त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम करेगी। हम लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पुलिस की अपील का समर्थन करते हुए हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया।