शाजापुर, 30 सितम्बर 2024/ आगामी त्यौहारों को देखते हुए नगरीय निकाय सीसीटीवी लगाने की त्वरित कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगरीय निकायो के सीएमओ एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्री पर्व के समापन पर प्रतिमा विसर्जन के लिए पहले से स्थान निर्धारित कर तैयारी रखें। इसी तरह नवरात्री पर्व के दौरान लगने वाले पाण्डालों में सुरक्षा की दृष्टि से आयोजकों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और निगरानी रखें। त्यौहारों को देखते हुए तहसीलदार एवं पटवारी सहित अन्य अधिकारीगण मुख्यालय पर रहें। कलेक्टर ने कहा कि वर्षा समाप्ति की ओर है अत: बहते हुए पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान बनाने का वृहद स्तर पर अभियान चलाएं। साथ ही स्टॉप डेम्स एवं अन्य जल संरचनाओं के गेट लगवाना सुनिश्चित कराएं, जहां के गेट आदि खराब हो गये हैं वहां पानी रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए बोरी बंधान बनाएं। समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अति वृष्टि के कारण खरीफ फसलों को होने वाले नुकसान की जानकारी कृषि उपसंचालक से लेते हुए निर्देश दिये कि जहां-जहां फसलों के खराब होने की सूचना है वहां के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित सभी सवालों और शिकायतों के लिए कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल करने के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में उर्वरकों की कमी नहीं आए, इसके लिए अभी से भण्डारण के लिए प्रयास करें। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी के लिए कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि किसानों को प्रेरित करें कि वे अपनी फसल का विक्रय मण्डी के माध्यम से ही करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों में से चयनित शिकायतों की भी कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को संतुष्टि के साथ शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में लगी हुई कोई भी बस बिना फिटनेस एवं ड्राईवरों के पुलिस वेरिफिकेशन के बिना संचालित नहीं हो। सड़क निर्माण ऐजेसियां अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करें तथा विजिबिलिटी के लिए सड़को के किनारे लगी हुई झाड़ियों को साफ कराएं। इस मौके पर कलेक्टर ने शाजापुर एवं शुजालपुर के चिकित्सालयों के मरीजों की रेफरल स्टेटस एवं उपचार की समीक्षा की। इस मौके पर संबल सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, विभिन्न कार्यों के लिए लंबित भूमि आवंटन, स्वामित्व योजना, सीएम मॉनिट से प्राप्त शिकायतों, गौशालाओं के निर्माण एवं संचालन, राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत स्वीकृत प्रकरणों एवं विभागीय कार्यों में निर्माण ऐजेंसियों द्वारा जमा कराई गई खनीज रॉयल्टी की समीक्षा भी कलेक्टर ने की।