logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत संपूर्ण न्यायालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई

शाजापुर, 28 सितंबर 2024/ उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर अध्यक्ष श्री ललित किशोर के मार्गदर्शन में आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर एवं न्यायालय वाटिका में किया गया। इस स्वच्छता सेवा अभियान कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री मोहम्मद अजहर, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर श्री मुकेश रावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिराज अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीशगण श्री आदिल अहमद खान, डॉ. स्वाती चौहान, श्री सतीश कुमार शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी, जिला न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर व लीगल एड डिफेन्स काउसिंल शजापुर के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर संपूर्ण न्यायालय प्रांगण की साफ-सफाई की। सभी ने एक साथ मिलकर न्यायालय परिसर एवं आसपास स्वच्छता के लिए सफाई कार्य कर आम जनता को स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और अपने आस-पास में निरंतर साफ-सफाई करते रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता का महत्व बताते हुए निरंतर साफ-सफाई कर निरोग्य समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ललित किशोर ने न्यायालयीन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत न्यायालय परिसर के अंतर्गत समस्त न्यायालय, कार्यालय, ए.डी.आर सेन्टर को साफ-सुथरा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विशेष रूप से न्यायालय परिसर में स्थित शौचालयों की साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए निरंतर साफ-सफाई करने के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात न्यायालय वाटिका में "पंच-ज" वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत सभी के द्वारा 100 से अधिक पौधे रोपित किए गए।

Top