एक दिन पूर्व नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान करीब 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिसके कारण फसल प्रभावित हुई, अभी भी कई जगह पर खेतों में पानी भरा होने के कारण सोयाबीन की फसल खेतों में तैरती हुई देखी जा सकती है। इस प्रकार की स्थिति रायपुर, मगरोला, मायापुर, पेवची, अरनियाकलां, पोचानेर सहित कई गांव में बनी हुई है। अब किसानों को इस गली फसल को सुखाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा, इस बारे में ग्राम रायपुर के किसान रघुवीर राजपूत ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण उनकी सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इस पर गौर नहीं किया गया है, जबकि पिछले दिनों राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपने बयान में फसल के नाममात्र खराब होने की बात कही थी, जबकि किसानों की कई जगह पर फसल खराब हुई है।