शाजापुर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर के नाम शाजापुर SDM को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद ने बताया जिले में स्कूल वाहन दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को ग्राम पनवाड़ी में स्थित सेंट मैरी स्कूल के वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और वाहन पलट गया। इस वाहन में 40 से अधिक नन्हें छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे, जिनमें से एक दर्जन से अधिक घायल हुए। यह घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुई, जिसकी जिम्मेदारी आरटीओ की भी है। आरटीओ द्वारा केवल कागजी खानापूर्ति के लिए एक दो बार वाहनों की जांच की जाती है। आरटीओ की लापरवाही के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है,अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता है। इसके अलावा स्कूल वाहनों की नियमित जांच, वाहन चालकों का फिटनेस व ड्रिंक टेस्ट, वाहन कैपिसिटी की जानकारी गाड़ी पर चस्पा, ट्रैफिक नियमों का पालन और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने की भी मांग करता है। सोमवार को हुई दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में सही ढंग से नहीं हुआ एवं पीड़ित परिवारों के अभिभावकों के साथ सिविल अस्पताल के कर्मचारियों ने जिस प्रकार से मारपीट की है वह भी निंदनीय है। उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएं। सेंट मैरी स्कूल में घटना की सूचना मिलते ही वहां के स्टाफ की विद्यालय छोड़कर भाग जाने की जानकारी मिली है, इससे निजी स्कूल भी जांच के घेरे में आ रहा है । स्कूल की जांच कर संस्था को सील किया जाएं एवं तत्काल मान्यता रद्द हो। इस ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने जिला प्रशासन पर छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया हैं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो