शाजापुर, 24 सितम्बर 2024/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा शाजापुर जिले को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) अंतर्गत सर्वाधिक एएनसी चेकअप करने पर जिले को 27 सितम्बर 2024 को पुरुस्कृत किया जायेगा। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सालविया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में प्रतिमाह की 09 एवं 25 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सिविल हास्पीटल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का परीक्षण जिले के स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए उचित परामर्श, एएनसी चेकअप, हिमोग्लोबिन की जांच, निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा, खानपान की देखरेख आदि सुविधायें प्रदान की जाती है। साथ ही केन्द्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को पोषक अल्पाहार भी संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, ए.एन.एम. द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में आनेवाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर जांच के लिए अभियान अंतर्गत उपरोक्त केन्द्रों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर जिले में माह अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक कुल 9046 गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप किया गया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जारी पत्र में राज्य स्तर पर 27 सितंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर एवं जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन अधिकारी को पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुश्री बाफना सहित जिले के समस्त वरिष्ठ चिकित्सक, खंड चिकित्सा अधिकारी आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी हैं।