logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

बहते हुए पानी को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाएं- कलेक्टर सुश्री बाफना

शाजापुर, 23 सितम्बर 2024/ वर्षा ऋतु समाप्त होने पर है अत: नदी-नालों पर बने स्टॉप डेम एवं रपटों पर बहते हुए पानी को रोकने के लिए गेट लगाएं। जहां गेट नहीं है, वहां बोरी बंधान बनाकर बहता हुआ पानी रोके। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने शनिवार एवं रविवार में पानी रोकने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि शाजापुर जिला अति दोहन की श्रेणी में आता है अत: भूजल स्तर बनाने के लिए सतह पर पानी रोकना अति आवश्यक है। सभी विभाग नदी-नालों एवं जहां भी पानी बहता हुआ दिखे वहां पानी रोकने के उपाय करें। समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे के संबंध में निर्देश दिये कि सर्वे के होने के उपरांत सूची का प्रकाशन कर आपत्ति प्राप्त करें। आपत्ति प्राप्त करने के लिए रजिस्टर बनवाएं। जनपद स्तर पर आपत्ति के निराकरण से संतुष्ट नहीं होने पर संबंधित व्यक्ति जिला स्तर पर अपनी आपत्ति अपील के रूप में दर्ज करा सकते हैं। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे शहरी क्षेत्रों की बैंक शाखाओं को अपग्रेड करने के लिए प्लान बनाएं। साथ ही जिला सहकारी बैंक में कस्टमर केयर शुरू करने के लिए दुरभाष नंबर प्राप्त करें। शाजापुर एवं शुजालपुर के अनुविभागीय अधिकारियों तथा नगरपालिका के सीएमओ को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मुख्य सड़कों के दोनों ओर से आवागमन में बाधक कब्जों को हटवाएं। स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन पर उपचार से संबंधित आने वाली शिकायतों को जिला चिकित्सालय के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर के मार्गदर्शन में निराकृत कराने के निर्देश दिये। जिन विकासखण्डों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है, वहां कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से खण्ड स्तरीय शिविर लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मेजर ऑपरेशन की संख्या बढ़ाएं। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय चिकित्सक यदि निजी चिकित्सालयों में शल्यक्रिया आदि करेंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित निजी चिकित्सालयों पर भी कार्रवाई की जायेगी। जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बिना परमिट चल रहे वाहनों की सूची सरपंचों को भी दें। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी के प्रबंधक को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे स्व सहायता समूहों की महिलाओं को कृषि से जोड़ने के लिए उनका एक्सपोजर विजट कराएं। कलेक्टर ने जिला पंचायत के अधिकारी को निर्देश दिये कि एनआरईजीएस योजना के तहत नंदन फलोद्यान के प्रकरण बनाएं। नगरपालिका शाजापुर सीएमओ को कलेक्टर ने बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। गौशाला निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी गौशालाओं का पंजीयन कराने के लिए कहा। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशाला की गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराएं। इस मौके पर कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग की योजना एनएलएम के तहत कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस योजना से किसानों को जोड़े। कलेक्टर सुश्री बाफना ने बैठक से बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के कारण नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक का 5 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिये हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Top