शाजापुर, 21 सितंबर 2024/ स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत विगत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान - स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर चलाया जा रहा है। राज्य स्तर से जारी कैलेंडर के माध्यम से ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से सफाई करवाई जा रही है। ग्राम को प्लास्टिक मुक्त किए जाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक एकत्रीकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए “एक पेड मां के नाम” लगाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण जन हिस्सा ले रहे है। क्षेत्र की शालाओं में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत शुजालपुर सीईओ सुश्री रूषाली पोरस ने बताया कि ग्राम पंचायतों में दिए गए कैलेंडर अनुसार गतिविधियां करवाई जा रही है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता लक्षित ईकाई का चिन्हांकन कर उन स्थानों की सफाई भी ग्राम पंचायतों द्वारा अभियान के दौरान कराई जाएगी। जनजागरूकता के लिए श्रमदान का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां जारी रहेंगी।