रविवार को जिले में 728 केंद्रों पर नवसाक्षर मूल्यांकन परीक्षा प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। इसमें जिले के चिह्नित 49 हजार 581 नवसाक्षरों में से 48 हजार 376 परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा में शत प्रतिशत नवसाक्षरों को शामिल कराने हेतु शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दिए गए। केंद्र पर उपस्थित होने वाले नवसाक्षरों का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बता दें मूल्यांकन केंद्र पर 728 परीक्षा केंद्र प्रभारी व परीक्षण कार्य में 1678 शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। मूल्यांकन केंद्रों के सतत निरीक्षण के िलए जिला अधिकारियों, सभी बीआरसीसी, बीएसी व सीएसी को दायित्व सौंपा गया था, जिन्होंने इस दौरान निरीक्षण भी किया। मूल्यांकन के बाद केंद्र पर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उपस्थित सभी नवसाक्षरों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।