logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पुलिस ने पकड़ा पीडीएस के चावल से भरा लोडिंग वाहन:

शाजापुर में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर पीडीएस के चावल से भरा एक लोडिंग पिकअप वाहन पकड़ा। पुलिस ने इस मामले की सूचना एसडीएम शाजापुर को दी। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम थाने पर पहुंची और उक्त वाहन को सांपखेड़ा स्थित सरकारी वेयरहाउस पर ले जाकर तौल किया गया। पिकअप वाहन में बोरियों में भरे चावल 29 क्विंटल 30 किलो निकला जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया,जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए है। खाद्य विभाग ने तीन लाख से ज्यादा का चावल और वाहन जब्त किया। वाहन चालक अशफाक खां से पूछताछ की गई तो उसने बताया यह माल बृजकिशोर मंगल के ज्योति नगर स्थित गोडाउन से धोबी चौराहे पर स्थित एक व्यापारी की दुकान पर ले जा रहा था। राजनीतिक रसूख के चलते व्यापारी का खुलासा नहीं किया गया। यह व्यापारी पीडीएस की दुकान भी संचालित करता है। एक माह पहले भी पीडीएस का चावल हुआ था बरामद शाजापुर जिला मुख्यालय पर बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी हो रही है। उपभोक्ताओं द्वारा पीडीएस दुकानदारों को ही यह चावल बेचा जा रहा है। उपभोक्ताओं से खरीदकर इस माल को व्यापारियों को बेच दिया जाता। बीते दिनों 17 अगस्त को भी डांसीपुरा के एक निजी गोडाउन से लोगों की शिकायत पर तीन सौ आठ क्विंटल दस किलो पीडीएस का चावल जब्त किया गया था, जिसकी कीमत करीबन 12 लाख रुपए थी। एक महीने बाद यह दूसरी घटना है। जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम शहर के दुकानदारों के यहां कभी भी जांच करना उचित नहीं समझती। शहर में अभी भी आठ से दस गोडाउनों में पीडीएस का चावल रखा हुआ है। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया पुलिस की सूचना पर शासकीय वेयरहाउस में चावल का तौल करवाया गया। 29 क्विंटल 30 किलो माल है जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा है, इसके अलावा वाहन भी जब्त किया गया है जो करीबन दो लाख रुपए का है।

Top