logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आजीविका संकुल संगठनो की सक्रिय महिला सदस्यों द्वारा रेडिमेंट गारमेंट ईकाई उज्जैन का शैक्षणिक भ्रमण

शाजापुर, 19 सितम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं जिला मिशन संचालक म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों से जुडी महिला सदस्यों के परिवार की आजीविका में निरंतर वृद्धि और लखपति दीदी की श्रेणी लाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराये जा रहे है। इसी कड़ी में आज 19 सितम्बर 2024 को समूहों से बने संकुल संगठनो की सक्रिय महिलाओं को रेडीमेट गारमेंट सेंटर बनाये जाने के लिए सर्व प्रथम रेडिमेंट गारमेंट ईकाई उज्जैन का शेक्षणिक भ्रमण कराया गया। डिप्टी कलेक्टर एवं सह जिला परियोजना प्रबंधक एन.आर.एल.एम. श्री राजकुमार हलदर ने बताया कि भ्रमण में महिला सदस्यों द्वारा रेडीमेट सिलाई के लिए कपड़े के प्रकार, अत्याधुनिक मशीनों कटाई किस प्रकार के मशीनों से कटाई की जाती है फिर उस कटे हुए कपड़े से साईजवार कैसे अत्याधुनिक मशीनों से सिला जाकर, उसकी फिनिशिंग की जाकर पैकेजिंग की जाती है, यह सम्पूर्ण प्रक्रिया को भ्रमण दल द्वारा विस्तार से देखा गया और समझा गया। इस भ्रमण में 03 संकुल संगठन संगम आजीविका संकुल संगठन अभयपुर, संस्कार आजीविका संकुल संगठन झोकर एवं दुर्गा आजीविका संकुल संगठन गुलाना अंतर्गत समूह सदस्य व महिला सदस्य उपस्थित थी। इस शैक्षणिक भ्रमण में समस्त प्रकार के सहयोग के लिए विकासखंड स्तरीय अमला भी उपस्थित था। जिसमें ब्लॉक प्रबंधक शाजापुर श्री होकम सिंह गुर्जर , सहा. ब्लॉक प्रबंधक शाजापुर श्री कमलेश शर्मा, मो.बडोदिया श्री अमित संवानेर मौजूद थे।

Top