logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजों के उपचार का जायजा लिया

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर, 19 सितम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद मरीजों की स्थिति और मिल रहे उपचार की स्थिति देखी। उन्होंने मातृ-शिशु चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एमके जोशी, अस्पताल प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले, श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री संतोष चौहान भी मौजूद थे। कलेक्टर ने मातृ-शिशु चिकित्सालय भवन में बने डॉक्टरों के कक्ष, प्री एवं पोस्ट लेबर रूम, एचडीयू, ऑपरेशन थियेटर्स, मदर वार्ड, पोस्ट नेटल वार्ड, पीएनजी, एनआरसी, चाईल्ड वार्ड, पीआईसूयू, स्पेशन न्यू बोर्न केयर यूनिट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेटरनिटी विंग में प्रसवपूर्व एवं प्रसव पश्चात वार्डों का निरीक्षण कर यहां भर्ती माताओं से चर्चा की। इस मौके पर कलेक्टर ने महिला प्रसाधन की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नियमित सफाई करने एवं मरीजों की बेडशीट प्रतिदिन बदलने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि जन सुविधा के लिए संचालित औषधि केन्द्र में फ्रन्ट में टेबल कुर्सी लगाए और दरवाजा खुला रखें। उन्होंने फार्मासिस्ट को निर्देश दिये कि निजी तौर से कोई भी दवाईयां उक्त केन्द्र में नहीं रखें, जन सुविधा औषधि केन्द्र के बाहर चैनल गेट लगाएं। पेयजल व्यवस्था के लिए संचालित प्याउ की मरम्मत कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि एम.सी.एच. भवन के सामने वाली जगह की सफाई करवाकर मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था करें और भवन में मरीजों के लिए टोकन व्यवस्था लागू करें। उन्होंने एम.सी.एच. भवन में साईनेज एवं पलोर मार्किंग करने, जंग लगी सामग्री को पेंट करवाने, कक्ष क्रमांक 24 में इंडियन टॉयलेट लगवाने, नये रखे गये सफाई कर्मी एवं गार्ड के चरित्र का सत्यापन करवाने, बर्थ वेटिंग रूम के सिविल वर्क के लिए प्रदाय राशि को सामग्री क्रय करने के लिए वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार करने, जिला चिकित्सालय एवं एम.सी.एच. में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाय वाले को अंदर नहीं आने देने, एस.एन.सी.यू. में मरीजों की जानकारी के लिए बोर्ड लगाने, वार्मर की संख्या बढ़ाने, एस.एन.सी.यू. में वॉल्टेज की समस्या का निराकरण करवाने, एस.एन.सी.यू. में शासन की गाईडलाईन अनुसार अलग से डी.जी. सेट स्थापित करने, एस.एन.सी.यू. विभाग में नई के.एम.सी. चेयर बढ़ाने, चौकी प्रभारी को सहयोग प्रदाय करने व नियमिता के संबंध में कार्यवाही के लिए पत्राचार करने, पार्किंग व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने एवं ठेकेदार को तत्काल हटाने, लेब की जाँच में सही रिपोर्ट नहीं आ रही, इसके लिए मशीन का केलीब्रेशन करवाने और रिकार्ड संधारित करने के भी निर्देश दिये।

Top