(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर, 19 सितम्बर 2024/ उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में 20 सितंबर को प्रातः 10 बजे शाजापुर जिले के शुजालपुर स्थित डॉ. शैलकुमार शर्मा स्टेडियम (अकोदिया रोड) में 68वीं राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में शाजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराजसिंह सिसोदिया अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी, श्री अशोक नायक एवं शुजालपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती बबीता बेनीप्रसाद परमार भी उपस्थित रहेंगी। संयोजक एवं प्राचार्य श्री डी.एस. मालवीय ने बताया कि 68वीं राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं स्कूल शिक्षा विभाग के उज्जैन संभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता 20 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी, इसमें 17 वर्ष आयुवर्ग (जूनियर वर्ग) के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभागिता करेंगे। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर, जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल एवं उज्जैन संभाग के लगभग 400 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे। शुजालपुर स्थित शैलकुमार शर्मा स्टेडियम (अकोदिया नाका) एवं जे.एन.एस. महाविद्यालय में फुटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता का अवसर मिलता है। इसके बाद राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को भारत सरकार खेल मंत्रालय के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। देश के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थी अपने राज्यों में सहभागिता कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करते हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया देश में स्कूली खेलों के आयोजन, प्रोत्साहन एवं संवर्धन के लिए भारत सरकार खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एक मात्र शीर्ष संस्था है। देश के सभी राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की कुछ शैक्षणिक इकाईयां, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया से सम्बद्ध है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा सम्बंद्ध इकाईयों के सहयोग से सम्पूर्ण देश में 3 आयु वर्गो में शालेय क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।