शुजालपुर | प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा नगर पालिका को देश में स्वच्छता का तीसरा स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया था। उसके बाद नगर पालिका द्वारा नगर को और स्वच्छ कैसा बनाया जाए, इसको लेकर आगे की कवायद शुरू कर दी गई। जिसके चलते बुधवार को नगर पालिका अमले द्वारा मंडी के वार्ड नंबर 15 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका द्वारा बारिश के दौरान जिन स्थानों पर झाड़ियां हो गई थी, उनको हटाया गया। साथ ही जिन स्थानों पर कचरा पड़ा था, उसको भी हटाने का काम किया गया। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार, नगर पालिका सीएमओ पवन अवस्थी, स्वच्छता अधिकारी सोहन खत्री, पार्षद प्रतिनिधि कपिल व्यास, राहुल सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर अभियान को आगे बढ़ाया। इस बारे में नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी सोहन खत्री ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर को स्वच्छ कैसे बनाया जाए, इसको लेकर निरंतर प्रयास कर रही है।