logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्कूली शिक्षा मंत्री के बयान पर अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन:

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के अतिथि शिक्षकों पर दिए बयान पर आज (गुरुवार) शाजापुर में प्रदर्शन हुआ। आक्रोशित अतिथि शिक्षकों ने बस स्टैंड पर नारेबाजी की। शिक्षा मंत्री होश में आओ जैसे नारे लगाए गए। बता दें कि शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने एक बयान में कहा था कि नियमितिकरण क्यों होगा? अतिथि शिक्षकों का नाम क्या है 'अतिथि'। आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या? इसी बात को लेकर विरोध प्रदर्शन मध्य प्रदेश सहित शाजापुर में भी अतिथि शिक्षकों द्वारा किया गया है। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां-जहां शिक्षा मंत्री जाएंगे, वहां उन्हें अतिथि शिक्षक काले झंडे दिखाएंगे। यदि शिक्षा मंत्री अपने दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते तो अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश सहित शाजापुर में भी उनका पुतला दहन करेगा। अतिथि शिक्षक के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हमने हमारी मांगों को लेकर 10 सितंबर को भोपाल की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था। हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी। शिक्षा मंत्री ने हमारी तत्काल मांगों को सहमति दी थी। उसके बाद हमने हमारा आंदोलन खत्म कर दिया था, लेकिन किसी भी तरह का आदेश आज तक जारी नहीं हुआ।

Top