(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र)शाजापुर, 18 सितम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय तथा होटल, ढाबों पर अवैध मदिरा विक्रय पर नियंत्रण के लिए 09 से 17 सितम्बर 2024 तक आबकारी वृत शाजापुर क्रमांक 01 व 02 एवं शुजालपुर के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों व ढाबों पर दबिश की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कुल 80 पाव प्लेन मदिरा, 13 बीयर केन (विदेशी मदिरा) व 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 860 किलोग्राम लहान मदिरा जप्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 95 हजार 760 रूपये हैं। आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 14 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी श्री अशोककुमार खत्री, श्री रमेशकुमार पन्द्रे, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती निमिषा परमार, श्री सुरेश पटेल, श्रीमती मीनाक्षी बोरदिया, आबकारी आरक्षक श्री लाखनसिंह सिसोदिया, श्री दिनेश कुमार कौशिक, श्री अमित शर्मा, श्री राकेश जमरा, नगर सैनिक श्री हेमराजसिंह, श्री नरेन्द्रसिंह का विशेष योगदान रहा।