logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आज से पितृ पक्ष की शुरुआत,

पूर्णिमा पर मंगलवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है। पहले दिन पूर्णिमा का श्राद्ध किया गया। बुधवार को एकम का श्राद्ध हुआ। श्राद्ध पक्ष दो अक्टूबर तक चलेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पितृ पक्ष में मृत व्यक्ति की जो तिथि होती है, उसी दिन श्राद्ध किया जाता है। इधर हंसदास मठ में बुधवार को पूर्णिमा और एकम दोनों तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। मंगलवार को सुबह 11.43 बजे से पूर्णिमा लगने से अधिकांश घरों में पूर्णिमा का श्राद्ध किया गया। वहीं सामूहिक रूप से होने वाले तर्पण कार्यक्रम में पूर्णिमा और एकम का श्राद्ध एक साथ किया गया। दो अक्टूबर तक सुबह 8 से 10 तक होंगे तर्पण श्रद्धा सुमन सेवा समिति के संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया की तिथि को लेकर असमंजस होने के चलते बुधवार को दोनों तिथियों के श्राद्ध एक साथ किए गए। हंसदास मठ पर निशुल्क श्राद्ध कार्यक्रम दो अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक होगा। अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से यह अनुष्ठान नियमित रूप से निश्शुल्क आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर साधकों की सुविधा के लिए सभी तरह की पूजन सामग्री, गोसेवा व अन्य शास्त्रोक्त व्यवस्थाएं भी उपलब्ध रहेंगी। सुबह 7.30 बजे हंसदान मठ पहुंच जाएं अपने दिवंगत स्वजन की तिथि के दिन साधक स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनकर सुबह 7.30 बजे तक हंसदास मठ बड़ा गणपति पहुंच जाएं, जहां उन्हें पर्याप्त बैठक व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क मिल सकेंगी। श्राद्ध पक्ष की तिथियां 18 सितंबर : प्रतिपदा श्राद्ध 19 सितंबर : द्वितीया श्राद्ध 20 सितंबर : तृतीया श्राद्ध 21 सितंबर : चतुर्थी श्राद्ध, भरणी श्राद्ध 22 सितंबर : पंचमी श्राद्ध 23 सितंबर : षष्ठी श्राद्ध, दोपहर 1:51 बजे से सप्तमी श्राद्ध 24 सितंबर : अष्टमी श्राद्ध 25 सितंबर : नवमी श्राद्ध, सौभाग्यवती का श्राद्ध 26 सितंबर : दशमी श्राद्ध 27 सितंबर : एकादशी श्राद्ध 28 सितंबर : इस दिन श्राद्ध नहीं है। 29 सितंबर : द्वादशी श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध, मघा श्राद्ध 30 सितंबर : त्रयोदशी श्राद्ध 1 अक्टूबर : चतुर्दशी श्राद्ध 2 अक्टूबर : सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध

Top