(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर | नगर परिषद में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही अभियान का शुभारंभ हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष रचना शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर के 15 वार्डों में यह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद के सभा कक्ष में देखा लाइव टेलीकास्ट राजधानी भोपाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और विभाग के मंत्री की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 का शुभारंभ किया गया है। सभी ने राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण LED के माध्यम से परिषद के सभा कक्ष में देखा। नगर परिषद हॉल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 के तीन हितग्राहियों को फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मेहता, नगर परिषद अध्यक्ष रचना शर्मा, पार्षद मुकेश जाधव, राकेश, राठौर, सचिन शर्मा, जगदीश मेवाड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीराम पाटीदार, भाजपा बूथ अध्यक्ष संभव जैन मौजूद रहे।