logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अब 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी जेनेरिक दवा

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर | जिला अस्पताल में मंगलवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र शुरू हो गया। यह केंद्र शुरू होने से लोगों को महंगी दवा खरीदने से निजात मिलेगी। यहां जेनेरिक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी। जन औषधि सस्ती भी और अच्छी भी के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय शाजापुर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाजापुर द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया। जिला मुख्यालय शाजापुर में जिला चिकित्सालय शाजापुर, गेट नंबर 2 पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसौदिया सहित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भीमावद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के हितग्राहियों को 5 लाख रुपए तक का इलाज दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा गरीब परिवारों के हितग्राहियों को बीमारी में मार्केट से दवाएं बहुत महंगे दामों में खरीदनी पड़ती हैं, उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, इन केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की जेनरिक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी।

Top