logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

ब्राह्मण समाज शुजालपुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शुजालपुर - नगर स्थित साधना इंटर प्राईजेस कार्यालय पर परशुराम सेना जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में परशुराम सेना ब्राह्मण समाज शुजालपुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। क्षेत्र के मिस्त्रीयों एवं ठेकेदारों के साथ ब्रह्म समाज एवं इष्ट मित्रों ने यहां पर पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की एवं हवन किया। पं. ललित जोशी ने बताया है कि विश्वकर्मा जी को सृष्टि का रचयिता एवं भगवान ब्रह्मा जी के सातवां पुत्र माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं। मान्यता है की संपूर्ण सृष्टि पर जीवन के संचालन के लिए जो भी चीज सृजनात्मक है। भगवान विश्वकर्मा की देन है और उन्हें दुनिया का पहला शिल्पकार वास्तुकार या इंजीनियर कहे तो कोई गलत नहीं होगा। परशुराम सेना ब्राह्मण समाज जनों एवं ठेकेदार मिस्त्रियों ने जयंती के शुभ अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक सुभाष समाधिया ने की एवं अतिथि के रूप में पं.घनश्याम शर्मा पं. प्रदीप व्यास पं.अनिल शर्मा, पं.मनीष तिवारी, पार्षद सुभाष सणस, रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ अनिल चौहान भूपेंद्र राठौड़ आदि रहे। अतिथियों द्वारा मिस्त्रियों कारीगरों एवं भवन निर्माण श्रमिकों का फूल माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया और सभी को अंत में भोजन प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा समधिया ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष पं. रामानुज समधिया ने माना आयोजन में विशेष रूप से परशुराम सेना के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों में विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद प्रवीण जोशी, ओम पंचोली, शैलेंद्र जोशी, राजेश दुबे सहित आदि अन्य परिवार जन इष्ट मित्र बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Top