(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर जिला प्रशासन ने स्थानीय गांधी हाल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। यहां स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। चार ग्राम पंचायतों को कचरा वाहन सौंपे गए। ग्राम पंचायत इन वाहनों के जरिए कचरा इकट्ठा करने का काम करेगी। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस से इसकी शुरुआत हुई और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर पखवाड़े का समापन होगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने ऑनलाइन जुड़ कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम स्थल पर हो रही थी सफाई पीएम के जन्मदिन पर जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा स्थानीय गांधी हाल में मनाया जा रहा था। गांधी हाल में एक ओर स्वच्छता अभियान चल रहा था वहीं, दूसरी ओर वहां गंदगी पसरी हुई थी। उस गंदगी को नगरपालिका का अमला साफ कर रहा था। नगरपालिका के जिम्मेदार यह भूल गए यहां स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम है, इसके पहले ही यहां सफाई करवा ली जाएं। स्थानीय लोगों का बताना है कि गांधी हाल में हमेशा ही गंदगी पसरी रहती है।