(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर, सोमवार को मक्सी के राजा गणेश उत्सव समिति द्वारा बस स्टेंड स्थित गणपति पंडाल में "कृष्ण बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नन्हे बच्चे भगवान कृष्ण की सुंदर वेशभूषा धारण कर हिस्सा लेने पहंचे। सभी बच्चों ने भगवान कृष्ण के रूप में बेहद आकर्षक और सुंदर श्रंगार किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। इन सब में भगवान श्री नाथ का हुबहू रूप धर कर आए 8 साल के नन्हे रिदान गर्ग ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। भगवान श्री नाथ जी की तरह श्याम रंग और बेहद आकषर्क सुंदर वेशभूषा में आए रिदान को देखते ही लोगो मे उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। 100 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए रिदान (डूडू) गर्ग ने प्रथम पुरुस्कार जीता। समिति द्वारा 5100 रुपये का पुरस्कार देकर रिदान को सम्मानित किया गया। वहीं कनिष्का घोसले को द्वितीय स्थान पर 3100 रुपये और आयुष भावसार को तृतीय स्थान पर 2100 रुपये का पुरस्कार मिला। खास बात यह रही कि कनिष्का घोसले, जिन्होंने इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वह पिछले साल इसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही थीं। प्रतियोगिता में सबसे सुंदर और आकर्षक श्रीकृष्ण स्वरूप को चुनने के लिए कीर्ति सपन गुप्ता,पुष्पा कैलाश नारायण व्यास, अंजली हरीश पांडे, मेघा भावसार, आरती योगेश भावसार, और अंकिता प्रवीण सोनी ने जज की भूमिका निभाई।