(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जिले में आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने बताया कि देश में सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब शोषित एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अनेक काम प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रहा है। किसान कल्याण को प्राथमिकता के साथ-साथ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जिला महामंत्री एवं सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को शाजापुर जिला मुख्यालय पर अखंड आश्रम में दोपहर 11.30 बजे निराश्रितों को भोजन कराया जाएगा। 19 सितंबर को जिले की शाजापुर, शुजालपुर एवं कालापीपल विधानसभा केंद्र में रक्तदान शिविर लगाए जायेंगे। जिसका आयोजन भाजयुमो इकाई द्वारा किया जाएगा। 17 सितंबर से शुरू होने वाली कार्यक्रमों की श्रृंखला 02 अक्टूबर तक चलेगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 18 सितंबर से 24 सितंबर तक स्कूल एवं अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा स 23 सितंबर को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।