logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

ग्रामीण शिक्षा की प्रांत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन:15 जिलों के 160 खिलाड़यों ने हिस्सा लिया

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर जिले के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में ग्राम भारती ग्रामीण शिक्षा की प्रांत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजित करवा रही है। जिसमें 15 जिलों के 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों ने यहां अलग-अलग कैटेगरी की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक और डिस्क फेंक में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 बाल वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पहले इन खिलाड़ियों ने विद्यालय, संकुल और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता होने के बाद यहां आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद खिलाड़ी खंडवा में आयोजित क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलाकर मध्य क्षेत्र बनाया गया है । खंडवा के विजेता खिलाड़ी सतना में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर ग्राम भारती के सह प्रांत प्रमुख कैलाश धनगर ने बताया कि खिलाड़ियों लगातार तीन महीने से तैयारी कर रहे थे। यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित होती है। एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी, खो-खो सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिता भी अन्य स्थानों पर आयोजित हो रही है।

Top