शाजापुर, 14 सितम्बर 2024/ मेसर्स रीजेंट बीयर्स एण्ड वाईन्स लिमिटेड मक्सी में स्थित बी-3 तथा बी-3 में एफ. एल. 9 लायसेंस के अंतर्गत इकाई में विनिर्मित 04 माह से अधिक समय पूर्व निर्मित बीयर मदिरा को जो प्रदाय योग्य नहीं होने से आबकारी आयुक्त के व्दारा प्रदत्त अनुमति से उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता के व्दारा गठित समिति के सदस्यों के समक्ष में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक बीयर मदिरा की कुल 73,225 पेटियों में कुल 6,90,189.20 बल्कलीटर बीयर ( माल्ट) को फैक्ट्री परिसर में ही विधिवत नष्ट किया गया। नष्ट की गई बीयर मदिरा की बोतलो पर बोतल फीस के रूप में शासन को 14,07,000 रूपये पूर्व में ही प्राप्त हो चुके हैं। इस दौरान नष्टीकरण की कार्यवाही की विडियोग्राफी की गई एवं पंचनामा तैयार किया गया। उक्त नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान गठित समिति के सदस्यगण अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन, सहायक जिला अधिकारी संभागीय उडनदस्ता उज्जैन संभाग उज्जैन श्री संजीव सक्सेना, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी रिजेंट बीयर्स एण्ड वाईन्स लिमिटेड श्री बी.एल. दांगी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेशकुमार पन्द्रे उपस्थित थे।