logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रेटिंग पाने के लिए तैयारियां हुई तेज

सवाददाता योगेंद्र परमार शुजालपुर। मुख्य नगरपालिका अधिकारी निगहत सुल्ताना द्वारा लगातार स्वच्छता को लेकर लोगो में जागरूकता लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को अच्छी रेंटिंग मिले इसके लिए दीवार पर स्लोगन लिखवाने के साज्ञ सार्वजनिक शौचालयों पर सुंदर कलाकृति बनवाने का काम स्वच्छता निरीक्षक मोहन परमार की देखरेख में किया जा रहा है। जन-जागरूकता व सौंदर्यीकरण की दृष्टि से नगर के प्रमुख स्थानों पर पेंटिग बनाई जा रही है। दीवारों पर स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे ट्े्रचिंग मैदान की प्रसंस्करण इकाइयों पर स्वच्छता संदेश कलाकृति एवं स्वच्छ सर्वेक्षण की ब्रांडिग हेतु सौन्दर्यीकरण कार्य का श्रीगणेश किया गया। आमजन से निकाय स्वच्छता टीम द्वारा अपील करते हुए अपने घरों-संसाधनों व सार्वजनिक स्थानों पर सौन्दर्यीकरण को लेकर बैनर-पोस्टर व स्वच्छता पेटिंग में सहयोग करने की बात कही। इसके साथ ही थ्री आर गतिविधियों को बढ़ावा देने के अंतर्गत आर्ट एवं क्राफ्ट का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे स्कूल की छात्राओं को मिट्टी से गमले, फु्रट डिजाइन व अन्य सजावटी वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण भोपाल की रहने वाली मास्टर ट्रेनर संगीता अग्रवाल द्वारा दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम शहर के समस्त विद्यालयो में सात दिवस संचालित होंगे। इसके अलावा प्रशिक्षण स्थल पर जीरो वेस्ट इवेण्ट पर भी कार्ययोजना बताई जाएगी। इसी क्रम में गुरूवार को स्कॉलर एकेडमी व टैलेण्ट स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त गतिविधियों में निकाय के सफाई दरोगा गजराज लावरे, संतोष भेरवे,अशोक बिलवान,अजय नरवले, योगेश मालवीय, चंदन मोरटे आदि उपस्थित थे।

Top