logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

14 से 17 सितंबर तक थोक सब्जी व अनाज मंडी रहेगी बंद

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर 14 September 2024 शुजालपुर 14 सितंबर को दूसरा शनिवार बैंकिंग हॉलिडे होने और 15 तारीख को साप्ताहिक अवकाश, 16 तारीख को मिलाद उन नबी तथा 17 सितंबर को स्थानीय अवकाश होने के कारण मंडी में अवकाश रहेगा। अवकाश अवधि से पहले किसान शुक्रवार को मंडी में अधिक मात्रा में लहसुन और प्याज बेचने के लिए पहुंचे। अरनियाकलां और अतिरिक्त मंडी प्रांगण शुजालपुर सिटी में 2500 कट्टे लहसुन की आवक तथा प्याज की लगभग 5000 कट्टों में आवक है। शुक्रवार मंडी में बिके लहसुन का भाव 27 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल और प्याज का अधिकतम भाव 4 हजार 300 सौ रुपए प्रति क्विंटल रहा। अब शुजालपुर मंडी बुधवार 18 सितंबर को खुलेगी। शुजालपुर मंडी क्षेत्र में आने वाले किसानों से मंडी प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वह अपनी कृषि उपज बुधवार 18 सितंबर को ही मंडी प्रांगण में बेचने के लिए लाएं और इस आशय की सूचना आसपास के किसानों को भी अवश्य देवें।

Top