logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शाजापुर में तपस्या आराधिका सीया आयुष कोठारी ने 9 उपवास की कठिन तपस्या की।

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर 13 September 2024 । कहते है तप करने के लिए मन को साधना पड़ता है और जो मन को साध लेता है वह जीत जाता है। शाजापुर में तपस्या आराधिका सीया आयुष कोठारी ने 9 उपवास की कठिन तपस्या की। तपस्या अनुमोदनार्थ वरघोड़ा कसेरा बाजार स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ जो आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नाग-नागिनी,नईसड़क होते हुए पोरवाल धर्मशाला पहुंचा। वरघोड़ा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। तपस्वी बहन कोठारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। गंतव्य पर पहुंचकर जुलूस धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। धर्मसभा को परम पूज्य साध्वी दक्षिण ज्योति डॉ आदर्श ज्योति श्रीजी म.सा. ने संबोधित करते हुए तपस्या का महत्व बताया और कहा 9 उपवास की कठिन तपस्या कर अपना तप बढ़ाया है और पूरे परिवार का सम्मान। तपस्या आत्म साधना का साधन है। तपों के माध्यम से हमें अपने जीवन का अपनी आत्मा का विकास करना है। धर्मसभा को संबोधित करते हुए विधायक अरुण भीमावद ने कोठारी परिवार की बहू ने कठिन तपस्या कर शहर,समाज और परिवार का गौरव बढ़ाया है। जैन धर्म में तपस्या के दौरान केवल पानी पीकर कठिन तप करना पड़ता है। तपस्वी का बहुमान समाजजनों द्वारा शाल, श्रीफल भेंट कर किया।

Top