logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन

शाजापुर, 12 सितम्बर 2024/ प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए ग्राम हीरपुरबज्जा, गोपीपुर, लोहरवास, रावणखेड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भ्रमण किया। इस दौरान गोपीपुर में आयोजीत पोषण गतिविधी के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को एनीमीया से बचाव के लिए पोषणयुक्त खानपान की समझाईश दी गई। साथ ही ग्राम हीरपुरटेका के सरपंच श्री अमृतलाल पाटीदार की अध्यक्षता में आंगनवाडी केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित परियोजना अधिकारी नेहा चौहान ने वनस्टॉप सेंटर एवं संतुलित पोषण प्रदर्शनी लगवाकर टेकहोम राशन से बनाई जाने वाली रेसीपी एवं सहजन एवं स्थानीय फल सब्जीयों के उपयोग करने की जानकारी प्रदाय की। इस दौरान उपस्थित सुश्री नीलम चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बालिकाओ की शिक्षा निरंतर रखते हुए खाते आधार लिंक करवाने की समक्षाईश दी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया। साथ ही सुरक्षित, असुरक्षित स्पर्श एवं बेटी बचाओ - बेटी पढाओ के तहत बेटीयों की सुरक्षा संबंधी नियम एवं टोलफ्री नं. 1098 की जानकारी दी। अंत में पोषण संबंध शपथ दिलवाई गयी। इस दौरान आंगनवाडी केन्द्र प्रीति जोशी, सुमन मालवीय एवं गांव की महिलाए व बच्चे उपस्थित थे। पोषण माह अंतर्गत मक्सी की आंगनवाडी केन्द्र वार्ड 1 में कुपोषित बच्चों की स्वस्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आसपास की अन्य आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 2, 3, 4, 8 एवं वार्ड 13 से भी कुपोषित बच्चे बुलवाए गए और उन बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्री रोहित जी कुशवाह आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मक्सी द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक मेडिसिन दी गई। इस मौके पर माताएं बच्चे लेकर उपस्थित हुई। एएनएम वर्षा जादोन, पर्यवेक्षक एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही। महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक पोषक तत्व जैसे कि विटामिन की शरीर में क्या उपयोगिता है और किस तरह से शरीर को प्राप्त होता है और इसकी कमी के क्या लक्षण हो सकते हैं किन-किन चीजों से विटामिन सी प्राप्त होता है संपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

Top