(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र)- weather alert: सीहोर क्षेत्र में नया सिस्टम एक्टिव होने से सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को जिले के आष्टा सहित कई स्थानों पर दिन में झमाझम बारिश हुई। इससे निचले स्थान पर जलभराव की स्थिति बनने से लोगों को परेशानी हुई। भू-अभिलेख शाखा के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह 8 बजे तक की स्थिति में 12.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। जिसे मिलाकर एक जून से अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 997.4 मिलीमीटर हो गया है। अब कुल औसत बारिश 1148.4 का कोटा पूरा होने में 151 मिलीमीटर बारिश की और जरूरत है। हालांकि अभी बारिश मौसम के 19 दिन शेष बचे हैं, जिससे यह कोटा आसानी से पूरा होने का अनुमान है। न्यूनतम, अधिकतम तापमान के अधिक रहने से बारिश के मौसम में भी लोगों को गर्मी, उमस से निजात नहीं मिल रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.5 और अधिकतम 31.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। दिन में तेज बारिश भी हुई, लेकिन लोगों को दिनभर गर्मी, उमस से परेशान होना पड़ा। इससे राहत पाने कूलर, पंखों का सहारा लिया। कैसा रहेगा आगे मौसम मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान बना हुआ है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बारिश होने पर नदी, नालों, बांध पर नहीं जाने का कहा गया है, जिससे कि कोई हादसा घटित नहीं हो।