(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर05 सितम्बर 2024/ शहर में मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने भगवान देवनारायण की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। यह यात्रा मां गायत्री मंदिर स्थित देव नारायण मंदिर से शुरू हुई, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए गुर्जर छात्रावास पहुंची। यहां समाज के वरिष्ठ लोगों ने धर्मसभा को संबोधित किया। यात्रा में भगवान देवनारायण की झांकी में डीजे, ढोल-नगाड़े, घोड़ी, सहित कई अखाड़े थे। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों ने जगह-जगह मंच लगाकर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीण अंचलों से हजार से अधिक लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के संयोजक ने बताया भादो सुदी छठ पर लोग भगवान देवनारायण की पूजा-पाठ करते हैं। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी होता है। जिसमें समाज के लोग मंदिर में एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से भोजन करते हैं। सप्तमी के दिन जिला मुख्यालय पर देवनारायण सेवा समिति के नेतृत्व में हर साल शोभायात्रा निकाली जाती है। मंगलवार को निकली इस शोभायात्रा में जिले के सभी गांवों से गुर्जर समाज के लोग अपने-अपने अखाड़ों और भगवान देवनारायण की मूर्ति लेकर शामिल हुए। विभिन्न अखाड़ों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इनमें कुछ अखाड़ों के युवाओं ने लाठी, मुगदर और चकरी चलाई, तो कुछ ने मलखम्भ, कराटे सहित कई करतब दिखाए। जो यात्रा में आकर्षण का केंद्र था।