logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण

शाजापुर, 10 सितम्बर 2024/ माह अगस्त में सेवानिवृत्त हुए 11 शासकीय सेवकों को आज समारोहपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त हुई 07 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 12 सहायिकाओं को एक मुश्त सहायता राशि प्रदान करने के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुए समारोह में वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला पेंशन अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया द्वारा पीपीओ एवं सहायता राशि स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। श्री गुवाटिया ने सेवानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शुभकामनाएं दी। श्री गुवाटिया ने बताया कि अगली बार से प्रयास होगा कि सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को उनके स्वत्वों का भी भुगतान साथ में हो जाए। उल्लेखनीय है कि माह अगस्त में 18 शासकीय सेवक सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनमें से 12 के पीपीओ जारी हो गये हैं, शेष 06 शासकीय सेवकों के प्रकरण कार्यालय प्रमुखों के यहां लंबित हैं। इसी तरह माह जुलाई – 2023 से माह अगस्त 2024 तक कुल 14 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं एवं 13 सहायिकाओं द्वारा 62 वर्ष की सेवा पूर्ण की गई। सेवा पूर्ण करने के पश्चात प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख 25 हजार एवं सहायिका को 1 लाख रूपये की राशि एकमुश्त कोषालय के माध्यम से जारी की गई। सभी सेवा पूर्ण करने वाली कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को आज स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में आज श्री कालुराम मालवीय, श्री महेशचन्द्र बारबर, श्री मांगीलाल मलसिया, श्री हरिप्रसाद मालवीय, श्रीमती गीता देवी व्यास, श्री लक्ष्मीनारायण नागर, श्रीमती रानी बड़ोदिया, श्री ओमप्रकाश सक्सेना, श्री मोहन सिंह, श्री भगवानलाल शाक्य एवं श्री विजय कुमार राठौर को शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित कर पीपीओ भेंट किये गये। इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में श्रीमती गीता चोरसिया, श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती पुष्पलता दवे, श्रीमती शकुन्तला राठौर, श्रीमती गीता कराड़ा, श्रीमती कृष्णा वर्मा एवं श्रीमती कृष्णा कुंवर तथा सहायिकाओं में श्रीमती नर्मदाबाई, श्रीमती कालाबाई, श्रीमती सोरमबाई, श्रीमती राधाबाई, श्रीमती प्रेमबाई, श्रीमती राजल, श्रीमती लाड़कुंवरबाई, श्रीमती पुष्पा कुंभकार, श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती सोनाबाई तथा श्रीमती गोकल बाई को एकमुश्त राशि स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, सहायक कोषालय अधिकारी श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, श्री प्रशांत यादव व श्री नरेन्द्र कुमार विजयावत, सहायक पेंशन अधिकारी श्री किशोर पाटीदार सहित सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवक एवं उनके परिजन व विभागीय शासकीय सेवकगण उपस्थित थे।

Top