logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

लोक अदालत प्रचार वाहन को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र) शाजापुर, 06 सितम्बर 2024/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर शाजापुर न्यायालय में आगामी 14 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत लगेगी। आज 06 सितम्बर 2024 को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने कहा कि पक्षकार न्यायालयीन लंबी प्रक्रिया से बचने नेशनल लोक अदालत में सहमति बनाकर पक्ष रखें। उनके प्रकरणों का निराकरण होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया वे राजीनामे योग्य मामलो में पक्षकारों को जागरूक करें। नेशनल लोक अदालत में शामिल होने प्रेरित करें। प्रधान जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष ने बताया कि 14 सितंबर 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामे योग्य प्रकरणों की सुनवाई होगी। अधिवक्ताओं से अपेक्षा जताई कि वह अपने पक्षकारों को लोक अदालत के लाभ के बारे में बताए। सिविल, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम, विद्युत, पारिवारिक विवाद, श्रम, सहकारिता और अन्य प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर अदालत में किया जायेगा। इस अवसर पर बैंक लोन बकाया, विद्युत बिल बकाया, नगर पालिका के जलकर और संपत्ति कर पर दी जा रही नियमानुसार छूट का लाभ भी पक्षकारों को मिलेगा। इस अवसर पर श्री मोहम्मद अजहर विशेष न्यायाधीश शाजापुर, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर, श्रीमती नीतूकान्ता वर्मा, श्री मुकेश रावत, श्री दिनेश कुमार नोटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिराज अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीशगण श्री आदिल अहमद खान, डॉ स्वाती चौहान, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्री फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अधिवक्ता संघ पदाधिकारी और वकील उपस्थित थे।

Top