शाजापुर, 06 सितम्बर 2024/ आज झोकर में किताब घर जंक्शन का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं विधायक श्री अरूण भीमावद ने किया। पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि "यह पुस्तकालय क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगा। इससे न केवल पढ़ाई करने वाले छात्रों को मदद मिलेगी, बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उपयोगी होगा। विधायक श्री भीमावद ने कहा कि "यह पुस्तकालय डिजिटल संसाधनों के साथ-साथ पारंपरिक पुस्तकों का संगम है, जो झोकर गांव के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के प्रयासों से शाजापुर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में बच्चों एवं युवाओं के लिए ग्रामीण पुस्तकालय किताब घर जंक्शन का निर्माण किया जा रहा है। उक्त पुस्तकालय में बच्चों की बैठने की सर्वोत्तम व्यवस्था के साथ-साथ उनका प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने से संबंधित कई स्तरीय पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी, जहां बच्चे बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान गांव के प्रमुख लोग, शिक्षकगण, और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने पुस्तकालय की स्थापना पर खुशी जाहिर की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना। लोकार्पण समारोह के पश्चात् सभी आगंतुकों ने पुस्तकालय का भ्रमण किया और सुविधाओं की सराहना की।