logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

॥ खुशियों की दास्ताँ ॥

शाजापुर, 05 सितम्बर 2024/ महिला बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार पोषण माह अंतर्गत गत दिवस विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुपाड़ा में मिशन वात्सल्य अंतर्गत मिशन शक्ति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या श्रीमाली के द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर सहित नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी शक्ति पर विस्तृत जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक श्रीमती आशा जांगडे द्वारा बालिकाओं को गुड टच- बैड टच के बारे में बताया गया। साथ ही बालिकाओं को अच्छे खान-पान व स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। बालिकाओं को पीसीपीएनडीटी एवं पाक्सो एक्ट यानी लैगिंक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला डायल 100, 1098 व 181 पर संपर्क करें। बालिकाओं को उदिता योजना अंतर्गत माहवारी के समय स्वच्छता रखने एवं सेनेटरी नैपकिन उपयोग करने के फायदे बताए गए। साथ ही बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। परियोजना अधिकारी श्री पंकज कुमार दवे के द्वारा बालिकाओं को पोषण के संबंध में तथा हीमोग्लोबिन (खून की कमी) के बारे में जानकारी दी गयी। खून की पूर्ति के लिए फल, पालक, हरी सब्जी, टमाटर, अनार, चुकंदर आदि का नियमित सेवन करने की सलाह दी गई। स्कूल के प्राचार्य श्री पालीवाल के द्वारा बालिकाओं को अच्छा पढ़ना तथा स्वास्थ्य तथा आयरन की कमी के कारण बालिकाओं में थकान आना कमजोरी महसूस होने, चिड़चिड़ापन होना, पढने में मन नही लगना आदि कारण सामने दिखते हैं। बालिकाओं में आयरन के प्रति सजक रहे तथा अपना हीमोग्लोबिन का प्रतिशत 12% से 14% के बीच में होना चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखे। इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्कूल की बालिकाएं उपस्थित थी।

Top