शाजापुर, 03 सितम्बर 2024/ शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय ताजपुर गौरी के शिक्षक और बैगलेस मास्टर साहब के नाम से ख्याति प्राप्त श्री वैभव तिवारी का चयन प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए हुआ है। उनके द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय नांदासुरा में सिमित संसाधनों के रहते हुए अपनी निःस्वार्थ सेवा से नवीन नवाचार कर विद्यालय को पूर्णतः बैगलेस किया गया था जो संभवतः पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम शासकीय विद्यालय था, जिससे प्रभावित होकर तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (वर्तमान कलेक्टर जिला राजगढ़) श्री गिरीश मिश्रा ने उनके विद्यालय में एक कम्प्यूटर सेट प्रदान किया था। साथ ही उनके इस नवाचार को देखने और समझने के लिए जिले भर से कई शासकीय एवं गैर शासकीय संस्था प्रमुखों ने यात्रा की। विगत 20 माह पूर्व तिवारी का स्थानांतरण नांदासुरा से ताजपुर गौरी हो गया था, यहाँ भी शिक्षक श्री तिवारी ने अपने नवाचार का प्रयोग कर विद्यालय को बैगलेस करने की ठानी और करके भी दिखाया। इसी विद्यालय का एक पहली क्लास के छात्र का पुस्तक पढ़ने का वीडियो वायरल भी हुआ था। इसी का परिणाम है कि उनका चयन एक प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया। इसके पूर्व उन्हें अपनी विषय विशेषज्ञता के प्रकटीकरण के लिए राज्य शिक्षा संचालनालय में बुलाया गया था। जहाँ 29 अगस्त को उन्होने पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण दिया था। इस वर्ष पूरे शाजापुर जिले से शिक्षक श्री तिवारी का ही नाम भेजा गया था। उल्लेखनीय है उन्हें आगामी शिक्षक दिवस 05 सितंबर 2024 को भोपाल में आयोजित एक गरिमामय आयोजन में महामहिम राज्यपाल सम्मानित करेंगे।