logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

शाजापुर, 03 सितम्बर 2024/ राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत जिले में संचलित 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) रंथभवर, जामनेर, सुंनेरा, कड़वाला, रनायल, मंगलाज, मक्सी, गुलाना, मदाना, केथलाय, खाटसुर, अव. बडोदिया, पटलावदा, शुजालपुर मण्डी एवं बेहरावल में 05 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जरावस्था (वृद्धजन) शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जारूकता के साथ स्वास्थ्य का मूल्यांकन एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा। साथ ही वृद्धावस्था जन्य व्याधिया जैसे- उच्च रक्त चाप, मधुमेह हृदय रोग, स्वास रोग, वात रोग, मूत्र रोग, उदर रोग, अनिद्रा, कम्पवात, चर्मरोग, नेत्र रोग, कर्णरोग का आयुष विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार किया जायेगा। शिविर में आयुष पद्धति से स्वस्थ रहने के गुर एवं शारीरिक व्यायाम के महत्व भी बताये जायेंगे।

Top